करमचंद बने मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, प्रिया मिस एंड पूजा मिसेज राजस्थान
बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। कला, साहित्य व संस्कृति के संगम के रूप में आयोजित बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के मंच पर हुई प्रतियोगिताओं में आए प्रतियोगियों ने जमकर उत्साह दिखाया।
रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि उत्सव में राज्य व स्थानीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का खिताब बीकानेर के करमचंद पड़िहार ने जीता। वहीं जोधपुर के ताराचंद चौहान प्रथम रनर-अप व श्रीमाधोपुर सीकर के विरेंद्र सिंह राठौड़ द्वितीय रनर-अप रहे। मिस राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का खिताब जयपुर की प्रिया शेखावत के माथे सजा। वहीं बीकानेर की सलोनी मारू प्रथम रनर-अप व बीकानेर की रूचिका मारू द्वितीय रनर-अप रहीं। इसी तरह मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का ताज जयपुर की पूजा शेखावत के सिर सजा। वहीं जयपुर की रंजना कंवर प्रथम रनर-अप व बीकानेर की उर्मिला मारू द्वितीय रनर-अप रहीं।
प्रिंस ऑफ राजस्थान 2026 का खिताब बीकानेर के दक्ष कच्छावा ने जीता। वहीं बीकानेर के जयवर्धन जोशी प्रथम रनर-अप व श्रीगंगानगर के मौलिक बांठिया द्वितीय रनर-अप रहे। विजेताओं को महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल व कल्चरल आइकन गरिमा विजय, मुंबई इनकमटैक्स में सेवारत आईआरएस विजयपाल बिश्नोई, सीए मिलाप बाफना आदि ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रॉयल सखी ग्रुप विजेता रहा। वहीं फोक फ्यूजन ग्रुप प्रथम रनर-अप व राजस्थानी क्षत्राणियां ग्रुप द्वितीय रनर अप रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव