राजस्थान में माउंट आबू और सीकर सबसे सर्द
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गलन और सर्दी का दौर जारी है। शेखावाटी अंचल में खून जमा देने वाली सर्दी का जोर रहा। मैदानी इलाकों में सीकर जिला प्रदेशभर में सबसे सर्द रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छह से ज्यादा जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं चार जिलों में घना कोहरा छाने का अंदेशा है।
प्रदेश के छह जिलों में गुरुवार रात पारा 6 डिग्री से कम मापा गया। पारे में गिरावट से हाड़कंपाने वाली सर्दी का जोर रहने पर जनजीवन प्रभावित रहा है। मैदानी इलाकों में सीकर शहर 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेशभर में सबसे सर्द रहा है। जबकि, जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस, संगरिया 4.4, चूरू 4.2, पिलानी 4.5, करौली 5.4, और अलवर में पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसके अलावा
श्रीगंगानगर 6.5, भीलवाड़ा 6.8, डबोक 8.1, सिरोही 7.6, फलोदी 8.6, अजमेर 9.3, चित्तौड़ 9.4, धौलपुर 9.5 और अंता बारां में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात पारा 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन रात में सर्दी के तेवर तीखे बने रहे। सुबह भी गलन और हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर शहरवासियों को महसूस हुआ।
प्रदेश के मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में अब भी रात में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। बीती रात बाड़मेर 11.9, डूंगरपुर 11.8, जैसलमेर 11.8, जोधपुर शहर 11.4, जालोर और फलोदी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। इन क्षेत्रों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों को गलन भरी सर्दी से थोड़ी राहत मिली। मौसम का ये बदलाव 23 दिसंबर को भी बना रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं के रूकने और अरब सागर से गुजरात तक बनी ट्रफ लाइन के कारण बादलों के समूह के आने से मौसम में ये बदलाव देखने को मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर