बाड़मेर में 115 उद्यमियों ने 2200 करोड़ रुपये का निवेश का एमओयू
बाड़मेर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत बुधवार को हवेली रिसोर्ट में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ। इसमें 115 उद्यमियों ने 2200 करोड़ रुपये का निवेश का एमओयू किया। इसमें किशोरसिंह कानोड़ ने सर्वाधिक निवेश के लिए 1225 करोड़ का एमओयू किया।
बुधवार को हुए एमओयू में सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, चिकित्सा, मॉल, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बायोफ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, ऑटोमोटर्स, डेयरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किया गया। पिछली बार बाड़मेर में 31 एमओयू में 232 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।
बाड़मेर में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.विश्नोई, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना एवं चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल की उपस्थिति में उद्यमियों ने जिला प्रशासन के साथ 2200 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किया। इसमें सर्वाधिक निवेश के लिए किशोर सिंह कानोड़ ने 1225 करोड़ का एमओयू किया। इसमें 1000 करोड़ का रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर, कृषि विश्व विद्यालय के लिए 200 करोड़ एवं 25 करोड़ होटल निर्माण के लिए किए गए। इसके अलावा मैसर्स तनसिंह चौहान की ओर से जोगेन्द्रसिंह चौहान ने 171 करोड़, कैलाश मेहता ने 161 करोड़, जेएसडब्ल्यू की ओर से 28 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षर किए गए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के विश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विकसित भारत का जो संकल्प पीएम मोदी ने लिया है। उसी के साथ विकसित राजस्थान का संकल्प सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया है। सरकार बनते ही ऐतिहासिक बजट 4 लाख 90 हजार करोड़ का दिया है। किस तरीके से युवाओं को नई दिशा दी जा सकें। इसको विकसित राजस्थान बनाया जा सकें। राइजिंग राजस्थान का संकल्प लेकर प्रदेश में ही नहीं, विदेश की धरती से भी ज्यादा से ज्यादा निवेश लाकर नए उद्योग स्थापित किये जा सकें। राजस्थान की आर्थिक स्थिति सदृढ किया जा सकें। ऐसा उन्होंने संकल्प लिया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए लाखों करोड़ों के एमओयू हो रहे है। 11 दिसंबर को जयपुर में बिजनेस समिट का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
एक सवाल के जवाब में कहा कि एक नवाचार सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मोदी जी ने जो दिशा दी थी। स्किल डेवलपमेंट में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार खोलने का अवसर दिया था। स्किल डेवलपमेंट की शुरुआत 10 साल पहले हुई थी। अब धीरे-धीरे गांव, जिले, प्रदेश और देश से बाहर विदेश में भी अपनी योग्यता के अनुसार दिखा सकता है। उसका फायदा उठा सकता है। विदेश की धरती पर नए अवसरों के लिए इंतजार कर रही है।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने उद्यमियों राज्य सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए नीतियां निर्धारित की है। किसानों को दिन के समय प्रतिदिन 8 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आम आदमी को राहत प्रदान करने के साथ उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की बदौलत ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिला।
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि अब बाड़मेर जिले का परिप्रेक्ष्य बदल गया है। पिछले कुछ सालों में बाड़मेर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि समिट में हुए एमओयू के बाद बाड़मेर में नए उद्योग स्थापित होने से विभिन्न इलाकों में विकास के नए अवसर पैदा होंगे। बाड़मेर के लोग निरंतर प्रयास करते हुए आगे बढ़े और विश्व पटल पर अपना एवं जिले का नाम रोशन करें।
कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि पिछली बार समिट हुआ था तब 31 एमओयू और 233 करोड़ के हुए थे। लेकिन इस बार हमने 115 एमओयू कर 2200 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर हुए है। सभी उद्यमियों को धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस दौरान जिले के प्रमुख उद्यमों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों के उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि जिला स्तरीय समिट के दौरान 115 उद्यमी बाड़मेर जिले में 22 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किये गए। सभी एमओयू राजनिवेश पोर्टल के जरिए किए गए। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, चिकित्सा, मॉल, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बायोफ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, ऑटोमोटर्स, डेयरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर