मातृशक्ति ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

 


उदयपुर, 21 मई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शिव आरती करने के साथ ही परिंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हारित ऋषि नगर इकाई के नगर संयोजक उदित चौबीसा ने बताया कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में रामस्वरूप सोनी की ओर से मातृशक्ति को परिंडे वितरित किए गए। परिंडे वितरण के दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के साथ ही उसका संरक्षण करना है। गर्मी के इस मौसम में मूक पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करना भी हमारा नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर संयोजक मनीष मेघवाल, ऋणमुक्तेश्वर विकास समिति के पंकज कुमावत, भूपेंद्र सिंह डोडिया, मेवाड़ क्रिकेट क्लब के कौशल नकवाल, माधव सिंह सिसोदिया, जॉनी जहाजपुरिया, शुभ जैन, रोहित गौतम, प्रिंस पुजारी, पीयूष जैन, रोहन चुंडावत, विवेक जटिया, जिनेश शर्मा, अजय सिंह, समर, अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप