मां, बेटी और दोहिते की डिग्गी में डूबने से मौत

 


बीकानेर, 1 नवंबर (हि.स.)। जिले श्रीडूंगरगढ़ में एक महिला ने अपने दो साल के दोहिते के साथ देर रात पानी की डिग्गी में छलांग लगा दी। दोनों को बचाने के लिए बेटी भी डिग्गी में कूद पड़ी, तीनों की डूबने से मौत हो गई। तीनों के शव बुधवार सुबह डिग्गी में मिले। सुबह परिजन और गांव के लोगों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए। शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

धीरदेसर चोटियान गांव के गौरीशंकर जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी मां परमादेवी जाट पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। ननिहाल आए हुए दो साल के भांजे विशाल को लेकर देर रात डिग्गी में छलांग लगा दी। बच्चे के रोने की आवाज आई तो बच्चे की मां और मेरी बहन राजूदेवी भी पीछे दौड़ी। तब तक मां अपने दोहिते के साथ कूद चुकी थी। राजू देवी ने भी दोनों को बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। डूबने से तीनों की मौत हो गई। तीनों के शव सुबह डिग्गी में मिले। राजूदेवी (22) पुत्री नानूराम, परमादेवी (45) पत्नी नानूराम तथा राजूदेवी का दो साल के पुत्र विशाल के शव श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाए गए। शाम को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।

पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्ट्या ये सुसाइड का मामला है। मर्ग दर्ज की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर