धौलपुर में अधिकांश बाजार रहे बंद
धौलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिये गये निर्णय के विरोध में आयोजित भारत बंद धौलपुर जिले में शांतिपूर्ण रहा। भारत बंद के आह्वान पर धौलपुर के ज्यादातर बाजार बंद रहे। वहीं, ऐहतिहात के तौर पर प्रशासन द्वारा स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया था। भारत बंद के दौरान आरक्षित वर्ग से जुडे संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाल कर डीएम को ज्ञापन साैंपा। भारत बंद के दौरान धौलपुर में प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए थे।
उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिये गये निर्णय के विरूद्ध बुधवार को भारत बंद के दौरान आरक्षित वर्ग से जुडे संगठनों के लोग शहर के गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर सभा करने के बाद में लोग जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलक्ट्रेट के मेन गेट पर जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी तथा एसपी सुमित मेहरडा जुलूस में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच में पहुंचे तथा उन्हें इस संबंध में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वहीं पर डीएम को एक ज्ञापन भी साैंपा। भारत बंद के दौरान धौलपुर में अधिकांश बाजार बंद रहे, लेकिन लोगों की आवाजाही सामान्य रही। बताते चलें कि भारत बंद के आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को ही जिला कलक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बंद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सभी से वार्ता कर आग्रह किया गया था। इसका आज सकारात्मक असर देखने को मिला। हालात ऐसे रहे कि भारत बंद के आह्वान में शामिल लोगों ने सभा के बाद में जुलूस निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। जिसके चलते कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों में रहा अवकाश
धौलपुर। धौलपुर में भारत बंद के दौरान स्कूल तथा कोचिंग संस्थान बंद रहे। विभिन्न संगठनों के द्वारा 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद पर पुलिस विभाग की आसूचना एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने एक आदेश जारी कर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ करने के लिए एहतियातन जिले में संचालित कोचिंग, लाईब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाडी एवं कॉलेज (सरकारी एवं गैर सरकारी) में छात्र तथा छात्राओं हेतु 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया। जिसके चलते भी बंद शांतिपूर्ण रहा।
पुलिस ने किए सुरक्षा के माकूल प्रबंध
धौलपुर। भारत बंद के आह्वान पर धौलपुर जिले में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। आज जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के सुपरवीजन में पुलिस जाप्ता जगह जगह मुस्तैद रहा। पुलिस अधीक्षक सुतिम मेहरडा ने स्वयं धौलपुर शहर एवं बाडी कस्बे में राउंड लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई, जिसके चलते जिले में हालात सामान्य ही रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप