पांच लाख से अधिक अपील स्वीकृत कर बीस लाख से ज्यादा नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़े
जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की क्रियान्विति के क्रम में 5 लाख 32 हजार 441 अपील स्वीकृत कर 20 लाख 61 हजार 314 नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े गए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विधायक गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए अपीलीय अधिकार उपखंड अधिकारी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से दिसंबर 2023 के बीच डूंगरपुर उपखंड में 8 हजार 387 और बिछीवाडा में 4 हजार 841 अपील प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध डूंगरपुर में 3 हजार 215 और बिछीवाडा में 2 हजार 56 अपील स्वीकृत की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / ईश्वर