कांग्रेस के 170 से अधिक वरिष्ठ नेताओं को पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी

 


जयपुर, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के आगामी चरणों में हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली में राजस्थान के 170 से अधिक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 170 से अधिक वरिष्ठ कांग्रेस जिनमें राजस्थान के विधायक, विधायक प्रत्याशी, निगम,बोर्डों के पूर्व चेयरमैन शामिल हैं, को इन प्रदेशों में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होकर कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है।

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी प्रदान की गई है जिसकी सूची पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को प्रेषित की जा चुकी है तथा इन सभी को निर्देश प्रदान किए गए है कि आगामी तीन दिवस में आवंटित लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव प्रचार अभियान में अपने कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक सम्पादन करें तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपने कार्यों की रिपोर्ट भेजकर अवगत करवायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप