राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, हनुमानगढ़ में आया बवंडर

 


जयपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें चार जिलों के

लिए आरेन्ज अलर्ट और 4 जिलों के यलाे अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के

नए अलर्ट के अनुसार बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिले में आरेन्ज अलर्ट के

तहत कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की

संभावना है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने चार

जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाई

माधोपुर, टोंक जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ

तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। राजस्थान में अब मानसून का

दौर कमजोर पड़ गया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले सप्ताह

से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है। आज दोपहर हनुमानगढ़ जिले के

गांव लालपुरा-गधेली में बवंडर आया।

मौसम

विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन जो बीकानेर, जयपुर से होकर

गुजर रही थी, वह आज उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। इस कारण अगले दो-तीन

राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। 16

जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन वापस मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने की संभावना

है। इसके साथ ही मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और तेज बारिश का दौर

शुरू हो सकता है। इससे पहले गुरुवार को सीकर,

जयपुर, चूरू, झुंझुनूं समेत राज्य के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश

हुई। कोटा, भीलवाड़ा, सिरोही में एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। वहीं,

पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल गर्मी तेज रही और पारा 40 डिग्री

सेल्सियस से ऊपर रहा।

पिछले

24 घंटे में सिरोही, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू के अलावा जालोर, सिरोही,

कोटा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बारां, दौसा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद

में बारिश हुई। जयपुर व सीकर में कल देर शाम तेज आंधी चली और उसके बाद

बारिश हुई। राजधानी जयपुर में देर शाम करीब 6:30 बजे आंधी के बाद तेज बारिश

हुई। जयपुर में सीकर रोड,

कलेक्ट्रेट, विद्याधर नगर, आमेर, शास्त्री नगर, अजमेरी गेट, टोंक फाटक,

श्याम नगर, सोडाला के कई इलाकाें में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में कल दिन में तेज गर्मी रही। बीकानेर

में कल अधिकतम तापमान 42.2, चूरू में 42.5, श्रीगंगानगर में 41.6, फतेहपुर व

जैसलमेर में 42.2, हनुमानगढ़ में 41, पिलानी में 41.1 और बाड़मेर में 40.7

डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सीकर, जालोर में अधिकतम तापमान 39

डिग्री सेल्सियस मापा गया। इन शहरों में कल दिनभर उमस रही।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप माथुर