बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम वायुदाब क्षेत्र से राजस्थान में अब मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद
जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में मानसून की बेरुखी कई जिलों में बरकरार है। बारिश के थमे दौर के साथ उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। बादलों की आवाजाही तो कई जिलों में बन रही है लेकिन मेघ बिन बरसे ही दूरी बना रहे हैं। मौसम केंद्र ने कल से प्रदेश के कई जिलों में फिर से मौसम तंत्र सक्रिय होने और झमाझम बरसात होने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग ने बुधवार काे उदयपुर संभाग के चार जिलों सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। राजधानी जयपुर से बारिश के गायब होने से लोग उमस व गर्मी से बेहाल हैं। लोगों के शरीर से पसीना नहीं सूख रहा है। सवेरे दौसा जिले में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बादल अभी छिटक रहे हैं। बादलों का हिमालय की तराई में प्रस्थान के बाद प्रदेश में बारिश का दौर धीमा हुआ है। मानसून के दाेबारा प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में है। वहां भी बारिश का दौर धीमा पड़ा है। सवेरे दौसा शहर में करीब आधे घंटे तक पानी बरसा। बूंदी जिले में भी छिटपुट बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर ग्रामीण, अलवर, झालावाड़, सीकर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर समेत कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के डग में 52 मिमी हुई। जयपुर के जोबनेर में 22, सीकर के नीमकाथाना में 22, प्रतापगढ़ के दलोत में 20, अलवर के बानसूर में 17, डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा में छह और धौलपुर में 8 मिमी बरसात हुई। अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक लो प्रेशर सिस्टम छत्तीसगढ़ के आसपास विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा एक नया सिस्टम 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन अभी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इन सभी सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इससे कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में आज और कल कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर