मानसून सिर पर, जिला कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
जोधपुर, 26 जून (हि.स.)। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मानसून को देखते हुए शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मथुरादास माथुर व उम्मेद अस्पताल में भी व्यवस्थाओं व साफ सफाई का जायजा लिया। वहीं सोजती गेट व जालोरी गेट में आई दरारों को देखते हुए संबंधित विभागों को उसकी रिपेयरिंग करवाने के आदेश दिए।
जिला कलेक्टर ने मथुरादास माथुर अस्पताल में दौरे के दौरान न्यू ओपीडी में बारिश की वजह से पानी के रिसाव को तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां की सुविधाओं को देखा, मरीजों से वार्ड में जाकर मिले व बातचीत की। इस दौरान अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. नवीन किशोरिया उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, बेड की चद्दर की साफ सफाई, ड्यूटी स्टाफ व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने वहां पर निरीक्षण के दौरान कई मरीजों से बातचीत की, उनके हाल-चाल जाने व चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उम्मेद अस्पताल में भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं को देखते हुए संतोष जाहिर किया। उन्होंने सोजती गेट व जालोरी गेट का भी निरीक्षण किया। वहां आई दरारों को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप