पश्चिम से विदाई शुरू,पूर्वी और दक्षिण राजस्थान में शुरू होगा बारिश का नया दौर
जयपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के एक हिस्से से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है वहीं दूसरे हिस्से में आगामी कुछ दिन बारिश के आसार बन रहे है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से मंगलवार से मानसून की विदाई शुरू हो गई है जो कि सामान्य से 6 दिन देरी से विदाई हो रही है। बारिश की बेरुखी से प्रदेश के शहरों के पारे में लगातार उछाल आ रहा है। दो शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया। 40.3 डिग्री के साथ बीकानेर का दिन और 31.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। मंगलवार को बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से मंगलवार को मानसून की विदाई सामान्य से 6 दिन की देरी से शुरू हो गई है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 25 सितंबर से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बीकानेर के अलावा जैसलमेर का दिन का पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया।
हल्के बादलों के बीच जयपुर में तेज धूप, पारा 35 पार
जयपुर में हल्के बादलों के बीच तेज धूप पड़ रही है। इससे जयपुर के पारे में लगातार उछाल आ रहा है। मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 35.9 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया। बादलों के बीच से खिल रही धूप के चलते आमजन को उमस सता रही है। लोग उमस से चलते पसीने से तर-बतर हो रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश