राजस्थान में मानसून सक्रिय, बारां में बाढ़ जैसे हालात; जयपुर सहित 28 जिलों में बारिश का अलर्ट

 


जयपुर, 24 जून (हि.स.)। राजस्थान के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। राज्य के बारां जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार बारिश के चलते दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है और कई इलाके टापू में तब्दील हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जयपुर सहित 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारां जिले में बरनी नदी पर बना पुल बह जाने के कारण नाहरगढ़-भंवरगढ़ मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि पार्वती नदी उफान पर है। बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने एडीएम जबर सिंह, तहसीलदार अभय राज और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ ऊनी, केलवाड़ा, भंवरगढ़, किशनगंज और दैगनी पुलिया क्षेत्र का दौरा किया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर 1:40 बजे के आसपास गलता गेट इलाके में बारिश दर्ज की गई, जबकि सुबह जेएलएन मार्ग और मालवीय नगर क्षेत्र में भी बरसात हुई थी। मौसम विभाग ने जयपुर सहित प्रदेश के 28 जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 5 जिलों में भारी बारिश और 23 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि 1 जून से अब तक राज्य में सामान्य से 133 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर