धौलपुर में श्रद्वा और उल्लास से मनाया मौहम्मद साहब का जन्मदिन

 




धौलपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। मौहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नवी सोमवार को पारंपरिक हर्षाेल्लास और पूर्ण श्रद्वाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया तथा घरों और मस्जिदों पर रोशनी की गई। पूरे दिन बधाईयों और दावतों का दौर चलता रहा। ईद मिलादुन्नवी का जुलूस पुराना शहर के गंज इलाके से शुरू हुआ। बैंडबाजों और ढोल तासों से सुसज्जित जुलूस शहर के फूटा दरवाजा,हास्पीटल रोड, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा, पुराना डाकखाना, गडरपुरा, बजरिया, तोप तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, मोदी तिराहा, तलैया और पटपरा होते हुए कोटला पंहुच कर संपन्न हुआ। जुलूस में छोटे बच्चों से लेकर बडे बुजुर्ग तथा युवाओं ने शिकरत की। जुलूस में शामिल लोग हमारे नवी की क्या पहचान,बच्चा बच्चा है कुर्बान.....हुजूर की आमद मरहबा....हुजूर का दामन नहीं छोडेंगे... समेत अन्य धार्मिक नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों ने हरे रंग के बैनर,झंडे और तख्तियां हाथों में ले रखीं थीं,जिन पर मौहम्मद साहब की शिक्षाएं लिखी हुई थीं। जुलूस में शहर काजी मौहम्मद मतीन खां गौरी समेत मुस्लिम समाज तथा विभिन्न संगठनों से जुडे अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जुलूस को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम भी किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप