गरीब और वंचितों की हितरक्षक है मोदी सरकार : आर्य
धौलपुर, 9 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य शनिवार को धौलपुर जिले के प्रवास पर रहे। अपने प्रवास के दौरान आर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा पार्टी के संकल्प पत्र के लिए सुझाव भी मांगे।
भाजपा कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई।बैठक में आर्य ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार ही वास्तव में गरीब, शोषित और वंचितों की हितरक्षक है। जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ़ और सिर्फ़ वोट बैंक बनाकर रखा।देश का शोषित वर्ग अपने अधिकारों के लिए जूझता रहा,लेकिन किसी ने उसके दर्द को महसूस नहीं किया। आज एससी समुदाय के विकास के लिए मोदी की गारंटी संजीवनी बूटी का काम कर रही है। अध्यक्षता करते हुए भाजपा ज़िला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं की दम पर राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनावों में सभी 25 की 25 सीटें जीते हैं। अबकी बार राजस्थान में हैट्रिक और केन्द्र में एनडीए 400 पार कर हैट्रिक की तैयारी है। बैठक में भाजपा नेता डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाह ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया। बैठक में भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, महामंत्री मदन कोली, जिला मंत्री हरेंद्र सिंह राव एवं आईटी संभाग सह प्रभारी राजू गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन ज़िला मंत्री विजय त्यागी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर