मॉडल ऑफ फेम बाय पिंक कॉन्सेप्टस की हुई घोषणा
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। फैशन और ग्लैमर के क्षेत्र में उभरती हुई मॉडल्स को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से पिंक कॉन्सेप्टस की ओर से मॉडल ऑफ फेम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई।
जयपुर में हुए कन्वर्सेशन ओवर कॉफी सेशन के दौरान फैशन मॉडल बबीता मीणा, ईरम फातिमा और श्वेता किराड़ को मॉडल ऑफ फेम बाय पिंक कॉन्सेप्टस के टाइटल से नवाजा गया। फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अल्का गौड़, पिंक कॉन्सेप्टस के डायरेक्टर अमन वर्मा, फैशन डिजाइनर एवं एकेडमिशियन हर्षवर्धन सोनी, समाजसेवी योगेश खंडेलवाल, ज्वैलरी डिजाइनर इंद्रजीत दास, फैशन स्टाइलिस्ट एंड मेकअप आर्टिस्ट सूबिया खान, इमेज मेकओवर एक्सपर्ट पूजा जैन ने तीनों मॉडल्स को क्राउन और शैश पहनाकर और फ्लावर बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेटी फाउंडेशन की ओर से राहुल शर्मा, राज शर्मा, एडवोकेट शिव जोशी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप माथुर