चीन में फैल रहे श्वसन रोग को देखते चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल
Nov 29, 2023, 20:46 IST
जयपुर , 29 नवंबर (हि.स.)। चीन में फैल रहे श्वसन रोग को देखते हुए बुधवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि चीन में फैल रहे श्वसन रोग के संबंध में जिले में चिकित्सा विभाग मुस्तैद है। जिले में बुधवार को सभी व्यवस्थाएं जांची गई ताकि आपातकालीन में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं एवं मैन पावर का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों मॉकड्रिल कर उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप