विधायक पानी से बचने कार्यकर्ता की पीठ पर बैठे
जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में तेज बारिश का दौर आज भी जारी है। जयपुर, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम केंद्र ने आज भी 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते करीब दस दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बीसलपुर सहित छह बड़े बांधाें के गेट खुले हैं। मानसून सीजन अच्छा होने के कारण भीलवाड़ा का खारी बांध भी ओवरफ्लो हुआ है। यहां से निकले पानी के कारण 28 साल बाद खारी नदी में पानी आया है। नदी का स्वागत लोगों ने बैंडबाजे के साथ किया। महिलाओं ने गीत गाए और नदी को चुनरी भी ओढ़ाई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज और कल प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उम्मीद है कि 10 सितंबर से लोगों को तेज बारिश से राहत मिल सकती है। बूंदी मे खटखड मेज नदी पुलिया पर एक से डेढ फीट पानी होने के बावजूद रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। एएसपी उमा शर्मा ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र स्थित नालावास गांव में मोरेल नदी पर बने अस्थाई कच्चे बांध को देखने के लिए शनिवार को विधायक रामबिलास मीना पहुंचे। इस दौरान पानी से जूतों को बचाने के लिए विधायक एक कार्यकर्ता की पीठ पर चढ़ गए। विधायक की यह तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो कार्यकर्ता की पीठ पर बैठे हुए नजर आ रहे है। लालसोट क्षेत्र के नालावास व गोकुलपुरा गांव के ग्रामीणों ने मोरेल नदी पर एक अस्थायी कच्चा बांध बनाया है। जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों की अनूठी पहल को देखने के लिए विधायक रामबिलास मीना भी शनिवार को नालावास गांव पहुंचे। इस दौरान विधायक रामबिलास मीना को पानी से बचाने के लिए एक कार्यकर्ता ने अपनी पीठ पर बिठा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित