कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए कृत संकल्पित: जिग्नेश मेवानी
जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि एक ओर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार है, जिसने कोरोना महामारी से बचाव का बेहतरीन प्रबंधन राजस्थान में किया। दूसरी ओर गुजरात जिसे वाईब्रेट, तरक्कीशील कहा जाता है, वहां ज्यादातर जिलों में पीएचसी तथा सीएचसी में इण्डियन पब्लिक हैल्थ स्टेण्डर्ड के मुताबिक न तो सुविधायें हैं और न ही चिकित्साकर्मी है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस कृतसंकल्पित हैं।
मेवानी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात के चिकित्सा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी अस्पतालों में ना तो सुविधाएं उपलब्ध हैं और ना ही चिकित्साकर्मी उपलब्ध हैं और एमआरआई तथा सिटी स्केन मशीनें तो स्वप्र के समान है।
मेवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के लिखित भारतीय संविधान से कितनी भी नफरत हो तथा वे इस संविधान को खत्म करने का कितना भी प्रयास करने के लिए बैचेन हों, कांग्रेस पार्टी भारत के संविधान को बचाने के लिए कृत संकल्पित है। भारतीय संविधान में जिस कल्याणकारी सरकार की कल्पना की गई है, सभी भारतीयों के लिये, समाज के सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी राज्य के निर्माण की कल्पना की गई है, उसे देश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने साकार करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल को लेकर जबरदस्त ढिंढोरा दुनियाभर में पीटा गया, ब्राण्डिंग पर करोड़ो-अरबो रुपये प्रचार पर खर्च किये गये। उन्होंने कहा कि सभी के लिये राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू कर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल को राजस्थान के गहलोत मॉडल से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों जारी राजस्थान चुनाव घोषणा पत्र को जुमलेबाजी का मेनीफेस्टो बताया।
मेवानी ने कहा कि भाजपा के नेता दलितों को लेकर राजनीति करना चाहते हैं किन्तु गुजरात में दलित उत्पीडऩ के मामलों में सजा की दर केवल 5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि विधायक रहे गिरिराज मलिंगा पर इल्जाम है कि बिजली विभाग के दलित अधिकारी पर हमला कर 27 फ्रेक्चर कर दिये, राजस्थान सरकार ने हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया और चुनावों में टिकट काट दिया, किन्तु दलित अत्याचारों पर राजनीति करने वाली भाजपा ने अपराधी मलिंगा को टिकट देकर अपना वास्तविक चेहरा उजागर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/सुनील