उपमुख्यमंत्री की बैठक में जिला उपाध्यक्ष को देख भड़की विधायक भदेल, नाराज होकर निकली
अजमेर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। अजमेर में भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अजमेर दक्षिण विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल नाराज हो गई। उन्होंने बैठक छोड़कर बाहर निकल अपनी नाराजगी का इजहार किया। उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी और भाजपा नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं मानी। वे यह कहते हुए वहां से निकल गईं कि अब संगठन से बात करूंगी। भाजपा कार्यालय में मंगलवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों को लेकर दोपहर में बैठक हुई।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में चार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया था। सभी अपना परिचय दे रहे थे। तभी जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल को देखकर अनिता भदेल गुस्सा हो गईं। विधायक ने मंच पर बैठे प्रभारी भीरम सिंह से कहा कि जब उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी से बगावत करने वालों पर कार्रवाई हो गई तो फिर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? अगर हराने वाले ही बैठक में मौजूद रहेंगे तो मेरा क्या काम है। यह कहते हुए पूर्व मंत्री भदेल डिप्टी सीएम के कान में कुछ कहते हुए सभा कक्ष से बाहर आ गईं। पीछे से उन्हें रोकने के लिए भाजपा नेता शत्रुघ्न गौतम ने आवाज भी लगाई, लेकिन वो रुकी नहीं।
मीडियाकर्मियों ने उनसे नाराजगी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे अपनी बात संगठन स्तर पर रखेंगीं। पूर्व मंत्री व विधायक अनीता भदेल के बैठक से नाराज होकर रवाना होने के बाद उनके समर्थक भी बैठक से बाहर आ गए और वहीं कार्यालय में नीचे अलग से बैठ गए। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम से भी शिकायत की। विधायक भदेल की नाराजगी को लेकर जब डिप्टी सीएम दीया कुमारी से बातचीत की तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई नहीं जानकारी है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों के कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। क्या-क्या कार्यक्रम रहेंगे इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। चाहे किसी को भी टिकट मिले, पार्टी एकजुट होकर उसके साथ खड़ी रहेगी। कुछ फीडबैक भी मिला है, इसे संगठन स्तर पर शेयर करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप