विधायक पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप

 


झुंझुनू, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा पर शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के आरोप लगे हैं। एक महिला ने खुद को राजकुमार शर्मा की पत्नी बताया और जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। जयपुर निवासी रूपा माथुर ने अपने बेटे के साथ निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के पास पहुंची और शिकायत दी। रूपा माथुर ने शिकायत में डॉ. राजकुमार शर्मा पर शपथ पत्र में वास्तविक तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द करने की मांग की।

रूपा माथुर ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ पत्र में डॉ. राजकुमार शर्मा ने पूर्व पत्नी परमराज से विवाह विच्छेद और उसके बाद निशा शर्मा से शादी करने की बात लिखी है। शपथ पत्र में गायत्री शर्मा को बेटी और युवराज शर्मा को बेटा बताया है। साथ ही उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना बताया है। महिला ने बताया कि शपथ पत्र में तथ्य बताए गए हैं वो वास्तविक नहीं है। डॉ. राजकुमार शर्मा ने आज तक जो भी चुनाव लड़ा है उसमें तथ्य छुपाए गए हैं।

रूपा माथुर ने बताया कि 1999 में उसकी राजकुमार शर्मा से शादी हुई थी। लेकिन राजकुमार ने घर वालों की अड़चन का हवाला देते हुए 2008 में तलाक ले लिया और चुनाव के बाद दोबारा शादी करने की बात कही। इसके बाद साल 2009 में दोबारा शादी की। ये सब तथ्य राजकुमार शर्मा ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में छुपाए हैं। साथ ही उन्होंने डॉ. राजकुमार शर्मा पर घर में कैद कर मेंटली टॉर्चर करने, परिवार को बर्बाद करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

रूपा माथुर ने डॉ. राजकुमार शर्मा पर आपराधिक मामले भी छिपाने के आरोप लगाए हैं। रूपा ने बताया कि राजकुमार के खिलाफ उन्होंने 494 और डोमेस्टिक वॉयलेंस का मामला दर्ज करवाया है वो सब छुपाए गए हैं। जयपुर में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज है वो तथ्य शपथ पत्र में छुपाए गए हैं। झूठा शपथ पत्र पेश किया है। इसलिए चुनाव आयोग नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नामांकन रद्द करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर