कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाया
झालावाड़ 29 जून(हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर शहीद निर्भयसिंह सर्किल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रर्दशन किया व राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग की।
पीसीसी. सदस्य सय्यद इमरान अली ने कहा की मंत्री दिलावर की ओर से दिया गया आदिवासी समाज के खिलाफ बयान बेहद घटिया है। सरकार बिजली व पानी जैसी समस्याओ को लेकर गंभीर नहीं है। झालावाड़ जिले में बिजली की कटोती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में पानी की भी गंभीर समस्या है। उनका आरोप था कि नीट परीक्षा में धांधली जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मंत्री हल्की बयानबाजी कर रहे है। पार्षद अंजना बैरवा ने कहा कि मदन दिलावर ने आदिवासी समाज के बारे में जो टिप्पणी की वो महिलाओ के सम्मान के खिलाफ है। मंत्री अपने विभाग का काम तो ठीक से नहीं कर पा रहे है और इस तरीके के उल्टे सीधे बयान देकर समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं। कांगेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पार्षद परमानंद भील, पार्षद अकबर अंजान, पूर्व पार्षद वकार मेव, कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश भील, बालचन्द मेघवाल, रामलखन मेघवाल, इरफान पठान, सद्दाम खान, अकरम मंसूरी, फिरोज खान, हरीश बैरवा, गिरीराज मीणा, सीताराम भील, ललता देवी, राजवंती बैरवा, अनुराधा, विद्या, दिलीप, शुभम गुर्जर, राम बैरवा, लखन बैरवा, निर्मल बैरवा, नवीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप