मंडल के हर बूथ तक प्रचार करें, आप सबकी जिम्मेदारी- मंत्री खींवसर
बीकानेर, 13 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर की पूर्व व पश्चिम विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी, केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने लोकसभा चुनाव में अब तक हुए कार्यों का फीडबैक लिया और आगामी दिनों में किस तरह हम हमारे लोकसभा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाए उसको लेकर चर्चा हुई।
गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा अभी हमारे पास ज्यादा समय नहीं है अब हमें हमारे प्रचार को गति देनी होगी वाहन रैली का आयोजन हो और अब जिले से लेकर मंडल के हर बूथ तक प्रचार करना होगा बूथ जीता चुनाव जीता आप सबकी जिम्मेदारी है। अपने-अपने बूथ को मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा वोट अपने बूथ पर डलवाने है। पहले मतदान फिर जलपान के साथ वोटर को आपको निवेदन करना है देश हित में वोट करे और किस प्रकार वोट प्रतिशत बढ़ाया जाए उस पर ध्यान देना होगा। बीकानेर शहर के कार्यकर्ताओं पर भरोसा है और अर्जुनराम मेघवाल अबकी बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाई जाएगी।
आज की बैठक में जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, विधायक सिद्धि कुमारी, लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पश्चिम विधानसभा संयोजक जेपी व्यास, समन्वयक जुगल किशोर व्यास, महामंत्री मोहन सुराणा के साथ पूर्व व पश्चिम विधान सभा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप