मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर सकारात्मक चर्चा की
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उद्योग भवन में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जेडीए के अधिकारियों के साथ झोटवाड़ा में सीवरेज लाइन, ड्रेनेज सिस्टम, पानी की पाइपलाइन, स्वच्छता अभियान, पार्कों का सौन्दर्यीकरण व सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत समेत कई विकास कार्यों पर सकारात्मक विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान परिक्षेत्र में होने वाली जल भराव की समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने हेतु निर्देशित किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राजस्थान की भाजपा सरकार झोटवाड़ा के समग्र विकास हेतु सदैव संकल्पबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर