अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ खान विभाग मुखर, सख्त कार्रवाई के निर्देश

 


जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों और खनन सुरक्षा मापदण्डों की पालना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसीएस वीनू गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता के पालना करते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए और अवैध खनन गतिविधियों को निरुत्साहित करने के लिए बड़ी और कीमती मशीनों, उपकरणों को सीज करने सहित सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।

गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों वाले संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर फोकस किया जाए। उन्होंने सभी अतिरिक्त निदेशकों को कहा है कि फील्ड अधिकारियों को भी चाक-चौबंद किया जाए। निदेशक माइंस ताराचंद मीणा ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ ही विभागीय मॉनिटरिंग सिस्टम को सक्रिय किया गया है। मुख्यालय स्तर पर भी अवैध खनन गतिविधियों और उनके विरुद्ध कार्यवाही की मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मीणा ने बताया कि सभी फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप