मिल्ली काउन्सिल राजस्थान के चुनाव सम्पन्न
Feb 27, 2024, 19:53 IST
जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। आल इंडिया मिल्ली काउन्सिल राजस्थान की जनरल बॉडी की मीटिंग मुस्लिम मुसाफिर खाना मोती डूँगरी रोड जयपुर में सम्पन्न हुई। जनाब शेख निजामुद्दीन ने राजस्थान मिल्ली काउन्सिल के चुनाव सम्पन्न करवाये। मीटिंग में राजस्थान मिल्ली काउन्सिल की कार्यकारिणी घोषित की गई।
सदर शब्बीर खान जनरल सेक्रट्री एडवोकेट मुजाहिद नकवी फाइनैन्स सचिव एडवोकेट अनवार अहमद की बनाया गया। नायब सदर मोहम्मद नईम कोटा और सह सचिव आबीद हूसेन बांरा और सरवर आलम की मिल्ली यूथ फेडरेशन का सचिव बनाया गया मीटिंग में मौजूद शौकत कुरेशी, अब्दुल लतीफ आरको, रफीक गार्नेट , नईमुद्दीन कुरेशी इंडियाना, जमील अहमद रहमानी, मास्टर मोमिन अली, मसर्रत अली आदि लोगो ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर