एमजी स्कूल संबंधी शिकायत पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
जोधपुर, 25 जून (हि.स.)। माता का थान स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के द्वितीय पारी में संचालित होने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जोधपुर सीमा शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माता का थान हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूर्व में विद्यालय को प्रथम पारी में संचालित करने की अनुमति, विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के प्रस्ताव और जनप्रतिनिधियों की अभिशंषा पर मांगी थी। उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक द्वारा तत्कालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय माता के थान को द्वितीय पारी में सचालित करने के आदेश जारी किऐ थे। वर्तमान में कार्यालय संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर के आदेश द्वारा पूर्व में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को द्वितीय पारी में संचालित करने के आदेश को निरस्त कर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश की अनुपालना में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम माता के थान को नियमानुसार प्रथम पारी में संचालित करने के लिए निर्देशित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर