राष्ट्रहित में सौ प्रतिशत मतदान का दिया सन्देश
Nov 23, 2023, 18:08 IST
जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजधानी के वैशाली नगर क्षेत्र में जागरूक नागरिकों ने मतदान जागरुकता रैली निकाली। बड़ी संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर सवार स्थानीय निवासियो ने सौ प्रतिशत मतदान के लिए सभी से आग्रह किया।
रैली में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में मतदान के लिए जागरण से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लिए हुए थे। राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान के नारे भी लगाए गये। रैली के द्वारा राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करने का सन्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप