प्रदेश के पारे में आने लगी गिरावट, बढ़ेगा सर्दी का असर

 


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में गिरावट आने लगी है। इससे सर्दी का असर और बढ़ेगा। प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू और फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। माउंट आबू का रात का पारा 13 और फतेहपुर का 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी। 38.8 डिग्री के साथ जैसलमेर और धौलपुर का दिन तथा 25.2 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। ग्रामीण इलाकों में हल्की धुंध भी सुबह नजर आने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 36 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, चूरू, बारां, संगरिया, फतेहपुर और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। इससे शहर में रात सर्द होने लगी है। जयपुर में बुधवार को दिनभर चटक धूप देखने को मिली। जयपुर के दिन के पारे में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी और रात को इतने ही डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। नवम्बर माह में जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश