बारिश और ओलावृष्टि से गिरा पारा, अब मौसम में गर्माहट बढ़ने से मिल सकेगी राहत

 




जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद अब गर्मी रंग दिखा सकती है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। फाल्गुनी हवा के साथ पारा चढ़ने पर दिन और रात में भी सर्दी के तेवर नरम रहने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में हवा में घुली नमी के कारण रात में मौसम का मिजाज सर्द रहा। सुबह भी जयपुर समेत कई इलाकों में मौसम में ठंडक महसूस हुई। राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इससे सोमवार सुबह हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गईं। उत्तर भारत में हुई भारी बर्फबारी के कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन तापमान सामान्य रहेगा। हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के विंड पैटर्न में बदलाव होने और पश्चिमी सतही हवाएं चलने पर दिन में पारा फिर से 30 डिग्री या उससे ज्यादा रहने की आशंका है। ऐसे में बीते दिनों तक मौसम में महसूस हुई ठंडक अब गर्मी में बदलने के आसार हैं। दिन के अलावा रात के तापमान में भी दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने पर रात में भी सर्दी के तेवर अब ढीले होने की संभावना है। हालांकि सुबह शाम के वक्त गुलाबी सर्दी का असर आगामी दिनों रहने के आसार हैं। बीती रात प्रदेश के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा।

सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। पिलानी में 5.0, सीकर में 6.6, अलवर में 6.8, माउंट आबू में 4.1, सिरोही में 7.8, जैसलमेर में 6.5, श्रीगंगानगर में 6.6, संगरिया में 5.2 और करौली में 8.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। बीती रात राजधानी जयपुर में सर्द हवा चलने पर रात के तापमान में पारा 3.5 डिग्री तक लुढ़क गया। जयपुर में बीती रात तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसके अलावा अजमेर में 13, भीलवाड़ा में 8.8, कोटा में 12, चित्तौड़ में 9.8, डबोक में 9.2, धौलपुर में 12.2, अंता बारां में 9.4, डूंगरपुर में 13.2, बाड़मेर में 9.0, जोधपुर शहर में 11.01, फलोदी में 11.2, बीकानेर में 10.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

लगातार दूसरे दिन सोमवार को हनुमानगढ़ में सुबह कोहरा रहा। पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं। हनुमानगढ़ के पल्लू एरिया में खेतों के बाहर बर्फ की हल्की परत जमी दिखी। जयपुर, सीकर, अजमेर, नागौर, चूरू और दौसा समेत कई शहरों में रात से हल्की सर्द हवा चलने से गलन रही। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान करीब 3.5 डिग्री गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान गिरने और गलन होने से ठिठुरन बढ़ गई। चूरू और सीकर के ग्रामीण इलाकों में सुबह बर्फ की परत नजर आई। रविवार को माउंट आबू में पारा माइनस में था। हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होने के साथ ही वापस सर्द हवा चलने से ठिठुरन-गलन बढ़ गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप