राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र आईएमसी बैठक में चार राज्याें के सदस्याें ने रखी अपनी बात

 
राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र आईएमसी बैठक में चार राज्याें के सदस्याें ने रखी अपनी बात


बीकानेर, 24 मार्च (हि.स.)। राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र (एनआरसीसी) बीकानेर में साेमवार काे संस्‍थान प्रबन्‍धन समिति (आईएमसी) बैठक आयोजित की गई।

केन्‍द्र के निदेशक डॉ.समर कुमार घोरुई की अध्‍यक्षता में हाईब्रिड मोड में आयोजित इस बैठक में राजस्‍थान सहित देश के विभिन्‍न राज्‍यों यथा- गुजरात, हरियाणा, दिल्‍ली आदि से इस समिति से जुड़े सदस्‍यों ने सहभागिता निभाई।

घोरुई ने कहा कि आईएमसी बैठक के माध्‍यम से संस्‍थान के बेहतर प्रबंधन को लेकर महत्‍वपूर्ण मदों पर समिति के अनुभवी सदस्‍य गणों के साथ निर्धारित बैठक आयोजित कर चर्चा की जाती है तथा प्राप्‍त महत्‍वपूर्ण सुझावों पर अपेक्षित कार्रवाई की जाती है।

अखिल ठुकराल, वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति सदस्‍य सचिव ने केन्‍द्र द्वारा निष्‍पादित कार्यों एवं आगामी वित्‍त वर्ष में भावी कार्यों के संबंध में विस्‍तृत जानकारी देते हुए केन्‍द्र द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों, विकास कार्यों, आदि के बारे में अवगत करवाया गया। उन्‍होंने बैठक में कार्यसूची (एजेंडा आइटम) को क्रमवार प्रस्‍तुत किया साथ ही सम्मिलित सभी मदों पर सदस्‍य गणों द्वारा वांछित जानकारी को उपलब्‍ध करवाया। ठुकराल ने प्राप्‍त सुझावों को नोट करते हुए इस बैठक का संचालन भी किया।

बैठक में केन्‍द्र के आशीष पित्‍ती, वित्‍त एवं लेखाधिकारी ने एनआरसीसी के वित्‍तीय कार्यकलापों की जानकारी देते आय-व्‍यय संबंधी लेखा-जोखा प्रस्‍तुत किया।

बैठक में उपस्थित डॉ.आर.के.धुरिया, अधिष्‍ठाता पीजीएस, राजुवास, बीकानेर, निदेशक, पशुपालन विभाग, राजस्‍थान तथा गुजरात, डॉ. सुमित अरोड़ा, प्रधान वैज्ञानिक, एनडीआरआई, करनाल, डॉ.आर.ए.लेघा, प्रभागाध्‍यक्ष, सीएसडब्‍ल्‍युआरआई, बीकानेर, डॉ्.रेखा शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, एनबीएजीआर, करनाल, संगीता मित्‍तल, वित्‍त एवं लेखा अधिकारी, आईएआरआई, नई दिल्‍ली ने विभिन्‍न मदों को लेकर चर्चा करते हुए निष्‍पादित कार्यों पर संतोष व्‍यक्‍त किया साथ ही महत्‍वपूर्ण सुझाव संप्रेषित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव