उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मेलोडी ऑफ कलर्स प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

 




जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। कला जगत में शनिवार का दिन बेहद खास रहा जब प्रदेश की उपमुख्यमंत्री मंत्री तथा पर्यटन,कला एवं संस्कृति मंत्री दीया कुमारी ने जवाहर कला केंद्र की अलंकार आर्ट गैलरी में प्रसिद्ध जलरंग कलाकार डॉ. सुषमा महाजन के कला चित्रों से सुसज्जित तीन दिवसीय मेलोडी ऑफ़ कलर्स एकल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यहां प्रदर्शित डॉ. सुषमा महाजन की 60 जलरंग कृतियों को निहारने और उनका बारीकी से अवलोकन करने के बाद कहा कि डॉ. सुषमा महाजन द्वारा तैयार ये कला कृतियां निश्चित ही उत्कृष्ट हैं, अद्भुत है। उन्होंने कहा कि ये जल रंगों में साकार होती संवेदनाएं कल्पना से परे हैं। उपमुख्यमंत्री दीया ने उत्कृष्ट कला कृतियों से अत्यंत प्रभावित भाव से कहा कि डॉ. सुषमा द्वारा ये जल रंग कृतियां बहुत बारीकी से उकेरी गई है, जिनमें वाइब्रेंट रंग और उनकी कलात्मकता मानवीय संवेदनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं।

जल रंग में महारथ रखने वाली डॉ सुषमा की यह कला प्रदेश और देश और समूचे सृजन जगत में नायब है, जो देश और दुनिया में राजस्थान की कला संस्कृति के परचम को फहरा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन 19 जनवरी तक कला प्रेमी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7:30 बजे तक कर सकेंगे। इस प्रदर्शनी में लगभग 60 जलरंग कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इनमें 22 नई कृतियां विशेष रूप से इस प्रदर्शनी के लिए तैयार की गई हैं। साथ ही पेरिस, जयपुर और नई दिल्ली में पूर्व में प्रदर्शित चुनिंदा कृतियों को भी इसमें सम्मिलित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश