मुख्य सचिव ने यातायात व्यवस्था को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
जयपुर, 06 मई (हि.स.)। प्रदेश में सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को वीसी के माध्यम से ज़िला कलेक्टर और प्रमुख अधिकारियों की बैठक कर यातायात व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा इस संबंध में विशेष योजना बनाने के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।
यातायात व्यवस्था और सड़क-सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने बैठक कर कहा कि राज्य सरकार यातायात सुरक्षा के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील है। सड़क-सुरक्षा के लिए पूर्ण सजगता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने ने निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के संबंध में योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। सड़़क-सुरक्षा अभियान एवं सड़क-सुरक्षा सप्ताह का नियमित रूप से संचालन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पंत ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु और पूर्ण स्थायी अपंगता होने पर राज्य सरकार की ओर से 'मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना’ के अंतर्गत परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत बीमित परिवार के एक सदस्य की मृत्यु या स्थायी पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रुपये तक तथा एक से अधिक सदस्यों की मृत्यु होने पर दस लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात