भाजपा कार्यालय में लोकसभा संयोजक, प्रभारी,सह-प्रभारी, लाभार्थी संपर्क अभियान, अटल संवाद केंद्र संयोजक, सह-संयोजकों की हुई बैठक

 


जयपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में तीन संगठनात्मक मैराथन बैठकें हुई। इस दौरान लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक में आगामी दिनों में लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही ‘‘लाभार्थी संपर्क अभियान’’ के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें 25 फरवरी से 05 मार्च तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा। इस दौरान उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने में आ रही परेशानियोें के संबंध में जानकारी ली जाएगी और उन्हें पत्रक दिया जाएगा। अभी बीते सप्ताह भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान चलाया गया था उसमें भी गांवों में प्रवास कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और पीएम मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया था। वहीं तीसरी बैठक में आईटी विभाग के अंतर्गत अटल संवाद केंद्र के संयोजक एवं सह-संयोजकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने प्रदेश की टोली को आगामी कार्ययोजना और उनके क्रियान्वयन कैसे हो इस पर विस्तृत ढंग से समझाया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक लोकसभा में द्विस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें पहले विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होंगे उसके बाद जिला स्तर पर और फिर लोकसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा।

लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित लोकसभा के संयोजक, प्रभारी एवं सहप्रभारियों की उपस्थिति रही। लाभार्थी संपर्क अभियान बैठक में चार राज्यों की प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अल्का गुर्जर उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर