मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर राख
जयपुर, 17 मई (हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार देर रात आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए दुकान के शटर तोड़ने पड़े। आग से मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने पांच दमकलों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि चौड़ा रास्ता में फिल्म कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टोर में आग लगी थी। मेन रोड पर नीचे बीर फार्मेसी नाम से मेडिकल स्टोर है। उसके ऊपर दवाइयों का गोदाम बना हुआ है। रात करीब ग्यारह बजे मेडिकल स्टोर बंद कर ऑनर-वर्कर अपने घर चले गए थे। करीब आधे घंटे बाद अचानक बंद दुकान के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिए। आग की लपटे शटर के नीचे से बाहर निकलते दिखाई दी। मेडिकल स्टोर में आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना देकर फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्क्त कर शॉप के शटर तोड़े। भीषण आग की लपटों ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग से मेडिकल स्टोर व गोदाम में रखा लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर