पिंक सिटी प्रेस क्लब में लगे चिकित्सा शिविर में पत्रकारों कराई स्वास्थ्य की जांच
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब और मणिपाल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बहुआयामी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों पत्रकारों सहित उनके परिजनों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस चिकित्सा शिविर में मणिपाल हॉस्पिटल के द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। हॉस्पिटल के द्वारा पत्रकारों व उनके परिवार के लिए एक ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व हड्डियों की जांच निशुल्क प्रदान की गई ।
पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व महासचिव योगेंद्र पंचोली ने मणिपाल हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया गया।
अस्पताल के चिकित्सकों ने भी फिर से इस प्रकार की जांच व स्वास्थ्य शिविर दोबारा करने का वादा करके पत्रकारों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश