विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत असम से मीडिया प्रतिनिधिमंडल का सम बीएसएफ पार्क दौरा

 






जैसलमेर, 4 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत, असम से 14 सदस्यों का मीडिया प्रतिनिधिमंडल 154 बटालियन बीएसएफ और जैसलमेर सेक्टर साउथ के सीमा क्षेत्र में अवस्थित सम बीएसएफ पार्क पहुंचा।

मीडिया प्रतिनिधि मंडल के आगमन पर कुंवरपाल सिंह, डीआईजी सेक्टर हेडक्वार्टर साउथ सहित154वीं बटालियन बीएसएफ ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें सम बीएसएफ पार्क के महत्व, सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं तथा गर्मी और सर्दी के मौसम में बीएसएफ जवानों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद असम से आयी मीडिया टीम ने सम बीएसएफ पार्क का दौरा किया और सीमा सुरक्षा में बीएसएफ के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर