पुरुष एवं महिला योग प्रतियोगिता में एमडीएस विश्वविद्यालय की टीम रही विजेता

 


अजमेर, 24 नवम्बर(हि.स)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का पंतजलि भवन में आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉ असेम जयंती देवी ने बताया कि इस योग प्रतियोगिता में आठ महिला टीमों एवं पांच पुरुष टीमों ने भाग लिया।

महिला योग प्रतियोगिता में एसएमडीटी, जसवंतगढ़ की टीम रनर अप रही उपविजेता टीम के सदस्य ममता, मोनिका, काम्या, पायल, इंदिरा व दीपिका रहे तथा विजेता टीम महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की रही। विजेता टीम के सदस्य मानसी गहलोत, हर्षा शर्मा, हंसिका गुप्ता, कृष्णा सोनी, विनीता सेन, उर्वशी ट्रेलर रही।

योग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में उपविजेता टीम सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर की टीम रही। जिसमें यश, मोहित, देवेंद्र, राकेश ,अक्षद व चेनाराम प्रतिभागी रहे। विजेता टीम महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की रही जिसमें तुषार शर्मा, दिग्विजय सिंह चौहान, हर्षल नागल, अर्जुन सिंह, केशव व मधुसूदन ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

योग प्रतियोगिता के सचिव डॉ लारा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो अरविंद पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग के यम नियमों को जीवन का प्रत्येक विद्यार्थी को अंग बनाते हुए योग को अपनाना चाहिए। प्रो अरविंद पारीक ने सभी विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो सुब्रतो दत्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को जीवन में स्वभाव बना लिया जाए तो जीवन जीना आसान हो जाता है। कार्यक्रम में स्पोर्ट बोर्ड सेक्रेट्री डॉ दिग्विजय सिंह चौहान उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग टूर्नामेंट में दिन प्रतिदिन टीमों की संख्या बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप