साेलह अगस्त को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मनाया जाएगा रक्षाबंधन
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 16 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर इस रक्षा बंधन के पर्व के अवसर पर स्वच्छता योद्वाओं को गौमय (गौमाता के गोबर से बनी हुई) राखी बांधेगी तथा पौधों को भी राखी बांधकर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ लगाने एवं पर्यावरण सरंक्षण का भी संदेश देगी। गौमय राखी गौमय मिश्रित कागज, गोबर, बीज से निर्मित राखी है जिसे बांधने के बाद यदि जमीन में डाला जाता है तो इससे सुन्दर पौधे धरती पर उग आएंगे। इस प्रकार के नवाचार से गौसंवर्धन एवं पयर्वारण सरंक्षण को बल मिलेगा।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर 16 अगस्त शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की रीढ की हड्डी कहे जाने वाले स्वच्छता योद्वाओं को राखी बांधी जाएगी साथ ही पेड़ों को राखी बांधी जाएगी। महापौर ने बताया कि राखी बांधने के बदले वे सभी से तीन वचन मांगेगी जिसमें पहला वचन शहर को स्वच्छ रखने का होगा दूसरा वचन खुले में कचरा ना डालने का होगा और तीसरा वचन गौसंवर्धन एवं पर्यावरण सरंक्षण का होगा।
महापौर ने बताया कि राखी के दिन हम सभी को एकजुट होकर स्नेह की डोर पौधों व गौमाता को बांधने एवं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लेना चाहिए। प्रकृति आदि काल से निस्वार्थ भाव से केवल देती आ रही है उसकी रक्षा के लिये हमें भी इस दिन सरंक्षण और संवर्धन के प्रयास करने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप