महापौर ने दिये शिव मंदिरों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं रंगोली बनाने के निर्देश

 


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सावन माह में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में स्थित सभी शिव मंदिरों में तथा उनके आस-पास विशेष सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है।

महापौर ने बताया कि सावन माह पावन महीना है जिसमें काफी संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है। इसलिये सभी शिव मंदिरों में रंगोली, साफ-सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिये है साथ ही वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुये फोगिंग करवाने तथा मुख्य शिव मंदिरों में अस्थाई रोशनी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप