जयपुर की ललित कला अकादमी व पुरातत्व विभाग द्वारा मथेरन चित्रशैली का कार्यक्रम शुरु

 


बीकानेर, 13 जून (हि.स.)। राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर एवम कला, साहित्य संस्कृति एवम पुरातत्व विभाग जयपुर द्वारा बीकानेर शहर में मथेरन चित्र शैली का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।

इस मौके पर बीकानेर के मथेरण चित्रकार मूलचंद महात्मा, डॉ रजनीश हर्ष सचिव, राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर, रामदेवली मीना जॉइंट डायरेक्ट, प्राचार्या, राजकीय उच्च अध्ययन संस्था, राजकुमार शर्मा संयुक्त निदेशक, बीकानेर संभाग, नितिन कुमार गोयल निदेशक, अभिलेखागार, बीकानेर, शिविर कोर्डिनेटर मोहन लाल चौधरी, मोना सरदार, कलाकार- कमल किशोर जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मथेरण कला की जानकारी डॉ राकेश किराडू तथा मथेरण कला शिविर की जानकारी अकादमी सचिव रजनीश हर्ष ने दी। कार्यक्रम मंच संचालन डॉ शमीम पड़िहार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन बृज नारायण व्यास ने किया। कार्यक्रम संचालन युवा चित्रकार एवं व्याख्याता सुनिल दत्त रंगा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर