मेघवाल समाज का 20वां सामूहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जनवरी 2026 को

 


बीकानेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई, जिसमें आगामी 28 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मेघवाल समाज के 20वें सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में ट्रस्ट से जुड़े रविशेखर मेघवाल ने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को समारोह की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाशाली छात्राओं को पूर्व की भांति इस वर्ष भी “भावना अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में राजस्थान स्तर पर टॉपर छात्रा, जिला टॉपर छात्रा तथा कनोडिया कॉलेज, जयपुर की टॉपर छात्रा को 51 हजार रुपये की नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

रविशेखर मेघवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। विवाह के लिए पात्र वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा वधु की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ वर-वधु का जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, वधु के बैंक खाते की पासबुक की प्रति सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा।

बैठक में मांगीलाल मेघवाल, दुर्गादत्त मेघवाल, पप्पूराम पंवार, विजय कुमार हाटीला, अमित मेघवाल, मोतीलाल परिहार, विक्रम राजपुरोहित, ललित राठौड़, अनिल कुमार धर्ट, पन्नालाल मेघवाल, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, ताराचंद जनागल, राकेश कंडारा सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव