मारवाड़ रत्न पुरस्कारों की घोषणा
जोधपुर, 13 अप्रेल (हि.स.)। मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट की ओर से प्रदान किए जाने वाले मारवाड़ रतन सम्मान पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्ध न्यासी पूर्व नरेश गजसिंह के निजी सचिव एवं ट्रस्ट के महाप्रबन्धक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस वर्ष का मारवाड़ का प्रतिष्ठित व सर्वोच्च राव सीहा सम्मान बॉम्बे हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के निदेशक डॉ. भीम सेन सिंघल को न्यूरोलॉजी चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए गए उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के उपलक्ष्य में प्रदान किया जाएगा। इसी तरह महाराजा सर प्रतापसिंह सम्मान दी हेलन हैमलिन ट्रस्ट की चेयरपर्सन लेडी हेलन हैमलिन, राव जोधाजी सम्मान नवजीवन संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र परिहार, महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान गति शक्ति विश्वविद्यालय वडोदरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज चौधरी, मेजर दलपतसिंह (एमसी) सम्मान ब्रिगेडियर विक्रम शेखावत, पद्मश्री कोमल कोठारीजी सम्मान जोधपुर रिफ के निदेशक दिव्य भाटिया, कुंवर करणीसिंह जसोल सम्मान मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय के महानिदेशक सब्यसाची मुखर्जी, महाराजा विजयसिंह सम्मान टीवी कलाकार एवं राजस्थानी लोक गायिका इला अरूण, महाराजा मानसिंह सम्मान वरिष्ठ लेखक गुलाब कोठारी, एचएच महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान सीपीडब्ल्युडी के सेवानिवृत्त स्पेशल महानिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, राजदादीसा बदन कंवर भटियाणीजी सम्मान दिव्यालोक सेवा संस्थान, एचएच राजमाता कृष्णाकुमारी सम्मान ज्योत्सना बरार, एचएच गजसिंह (द्वितीय) सम्मान इण्टैक नई दिल्ली के नेचुरल हैरिटेज डिविजन के निदेशक मनु भटनागर, चिरंजीव युवराज शिवराजसिंह सम्मान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिव्यकृति सिंह राठौड़ मुहता नैणसी सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हरदेव जोशी विश्वविद्यालय ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन के पूर्व कुलपति ओम थानवी, राजाराम मेघवाल सम्मान नरेन्द्र सिंह शेखावत, पद्मश्री सीताराम लालस सम्मान डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित व डॉ. नारायणसिंहजी भाटी ‘मालूंगा’ सम्मान गिरधर दान रतनू को प्रदान किया जाएगा। सभी पुरस्कार 12 मई को जोधपुर के स्थापना दिवस पर मानशाही परकोटे का चौक मेहरानगढ़ दुर्ग में सुबह नौ बजे आयोजित होने वाले समारोह में अतिथियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप