मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा यात्रा 28 से, आयोजन समिति का गठन
May 27, 2023, 13:55 IST
जोधपुर, 27 मई (हि.स.)। मारवाड की धरा सूर्य जनगरी जोधपुर में पुरुषोत्तम (अधिक मास) के समय हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की ओर से आयोजित मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा यात्रा आयोजित होती है। इस वर्ष श्रावण मास अधिक होने से यह यात्रा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक आयोजित होगी।
हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के कार्यकारिणी की बैठक मण्डल अध्यक्ष महेश कुमार जाजडा की अध्यक्षता में सम्पन हुई, जिसमें कैलाश जाजू संयोजक, विष्णुचन्द्र प्रजापत सचिव, राकेश गौड कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप