आदमखोर तेंदुआ दूधवाले व मवेशी पर झपटा
उदयपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में आठ इंसानों का शिकार बनने के बाद आतंक का सबब बना शातिर तेंदुआ अब भी हाथ नहीं लग रहा है। शुक्रवार रात एक्सपर्ट शूटर्स को गच्चा देते हुए दूधवाले और बाड़े में बंधे मवेशी पर तेंदुए ने झपट्टा मारा। दूधवाले ने अपनी बाइक की गति बढ़ाकर खुद को बचाया तो ग्रामीणों के शोर ने मवेशियों की जान बचाई।
जंगल-पहाड़ों और खेतों में सर्च अभियान के बीच ही शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे दूध लेकर बाइक पर जा रहे सरदारपुरा गांव निवासी कालू सिंह पर ढोल गांव में सरकारी स्कूल के समीप शातिर तेंदुए ने झपट्टा मारने की कोशिश की। कालूसिंह ने पुलिस और वन अधिकारियों को बताया कि बाइक की लाइट की रोशनी में उसे तेंदुआ दिखाई दिया। अगले पल तेंदुआ उसके नजदीक आने लगा तो उसने अपनी बाइक की गति बढ़ाई। तब तेंदुए ने भी दौड़ते हुए करीब 200 मीटर तक उसका पीछा किया। कालूसिंह ने बताया जैसे तैसे हिम्मत जुटा अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता