ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बाइस गोदाम पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हेड कांस्टेबल महेश ने बताया कि मृतक अब्दुल सलाम (40) पुत्र अब्दुल शकुल निवासी कच्ची बस्ती बाइस गोदाम सोडाला का रहने वाला था,जो कलर-पेंट का काम करता था। वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर बाइस गोदाम पुलिया के नीचे रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से क्षत-विक्षत हालत में उसका शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। जीआरपी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने मृतक के आत्महत्या की बात से भी इंकार नहीं किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश