मामे खान ने 52 लोक कलाकारों और लोक वाद्यों के साथ गाया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम
जैसलमेर, 16 अगस्त (हि.स.)। जैसलमेर के लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर मामे खान ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया है और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। पहली बार किसी लोक कलाकार ने 52 लोक कलाकारों और लोक वाद्यों के साथ इस गीत को गाया है। इस गीत में राजस्थान के अलग अलग जिलों के लोक कलाकारों ने अपनी आवाज, साज और संगीत का साथ दिया है।
मामे खान ने बताया कि उनके बनाए 'द फोक ऑर्केस्ट्रा ऑफ राजस्थान' ने इस गीत को गाया है और ये दुनिया का ऐसा पहला लोक कलाकारों का ऑर्केस्ट्रा होगा जिसने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लोक वाद्यों और लोक कलाकारों के साथ गाया है। इसे हाल ही में मामे खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और महज 6 दिनों में ही हजारों लोगों ने उनके इस गीत को पसंद किया है।
'द फोक ऑर्केस्ट्रा ऑफ राजस्थान' में 52 लोक कलाकार
मामे खान ने बताया कि वे कई कंसर्ट में जाते हैं और वहां अपने फिल्मी और लोक गीतों की परफ़ोर्मेंस देते हैं। मगर पहली बार उन्होने राष्ट्रीय गीत को लोक वाद्यों और लोक कलाकारों के साथ गाने का निर्णय किया। इस निर्णय की सबने सराहना की। करीब 30 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इस गीत को तैयार करवाया गया और लोक कलाकारों के लोक वाद्यों के साथ संगत करके इसे परफ़ोर्म किया गया। कई जगह गाए इस गीत को जब सराहना मिली तब मामे खान ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया ताकि पूरी दुनिया लोक कलाकारों के इस देशभक्ति गीत को सुन सके। उन्होने बताया कि इस गीत को सुनकर कई लोगों ने उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्हे भी इस गीत को गाकर काफी सुकून मिला है और देशभक्ति की भावना उनके दिल में उमड़ पड़ती है।
सत्तो गांव के निवासी है मामे खान
जिले के सत्तो गांव के रहने वाले मामे खान को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से साल 2022 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक कलाकार है मामे खान। राजस्थानी लोक गीतों के साथ बॉलीवुड गीतों में अपनी आवाज देकर मामे खान काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। उनके कई प्राइवेट अलबम भी निकले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / संदीप