उदयपुर में महेश नवमी के आयोजन एक जून से

 


उदयपुर, 21 मई (हि.स.)। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से महेश नवमी महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

युवा संगठन अध्यक्ष आशीष अजमेरा ने बताया कि 15 जून को महेश नवमी है, उससे पहले युवा संगठन की ओर से 1 जून से ही कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा।

अजमेरा ने बताया कि एक और दो जून को समाज बंधुओ के लिए महेशम व्यापार और मनोरंजन मेले का आयोजन माहेश्वरी पंचायत धानमंडी में होगा।

सचिव दीपक चेचाणी ने बताया कि आयोजनों की श्रंखला में 12 जून को भजन संध्या माहेश्वरी पंचायत धानमंडी में होगी। 13 जून को लाफ्टर नाइट और 14 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर निगम सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होंगे।

महेश नवमी के मुख्य कार्यक्रमों के रूप में 15 जून को भगवान महेश की शोभायात्रा और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

खेल सचिव धीरज धुप्पड़ ने बताया कि आयोजनों के बीच समाज के युवाओं ओर महिलाओं लिए खास तौर से 6 से 9 जून तक शोभागपुरा 80 फीट रोड स्थित द कोर्ट यार्ड में माहेश्वरी प्रीमियर लीग होंगे।

कोषाध्यक्ष शिवम मूंदड़ा ने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर गत 18 मई को क्रिकेट टीमों का ऑक्शन हुआ, जिसमें 16 टीमें बनाई गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप