मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात
Apr 2, 2025, 19:00 IST

जयपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुलाकात की। शर्मा से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
इस अवसर पर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों के बीच विधायी प्रक्रियाओं, सुशासन और राज्यों के मध्य आपसी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर