उत्सव के रूप में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

 




उदयपुर, 31 मई (हि.स.)। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में महाराणा प्रताप जयंती के चार दिवसीय आयोजनों से शहर के स्कूलों ने भी जुड़ने का निर्णय किया है। सभी स्कूलों ने महाराणा प्रताप जयंती को उत्सव के रूप में मनाने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि महाराणा प्रताप का मातृभूमि के प्रति समर्पण और शौर्यपूर्ण इतिहास नई पीढ़ी तक पहुंचे और बच्चे उसे आत्मसात कर सकें।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती समारोह को भव्य रूप देने तथा प्रताप गौरव केन्द्र के साथ सहभागी बनने के लिए निजी स्कूलों के संस्थापकों व प्राचार्यों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के पदाधिकारियों और पूर्व शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत के मार्गदर्शन में हुई बैठक में निजी स्कूलों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की बात कही। साथ ही, कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव भी दिए।

बैठक में एमएमपीएस से लवेश कुमावत, आलोक स्कूल से नारायण, रॉकवुडस से एम एस राठौड़, सीपीएस से पूनम सिंह राठौड़, सेन्ट्रल एकेडमी से भावना भटनागर, रेयान इंटरनेशनल से भूपेन्द्र सिंह, सेंट एंथोनी से विलियम डिसूजा, विद्या भवन पब्लिक स्कूल से नरेश, डीपीएस से राजेश धाबाई, सीडलिंग से वसीम शेख, द विज़न एकेडमी से नेहा गहलोत, द किड्स से दिव्या सारस्वत, वीकेवी से चिराग वैष्णव, नीरजा मोदी स्कूल से आशीष विजयवर्गीय, सेंट मैथ्यूस से नितिन सहित प्रताप गौरव केन्द्र के अशोक पुरोहित, विवेक भटनागर आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रताप गौरव केन्द्र में 6 से 9 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह होगा जिसमें 6 जून से पांच विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं शुरू होंगी। 8 जून को शाम साढ़े पांच बजे जयंती समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आग्रह पत्र भेजा गया है। रात्रि 8.30 बजे कथा-कथन ‘अमरतां री वातां’ कार्यक्रम होगा जिसमें जाने-माने रंगकर्मी विलास जानवे, मनीष शर्मा प्रस्तुति देंगे।

इसी तरह, 9 जून को जयंती पर आयोजनों का आरंभ महाराणा प्रताप की विशाल बैठक प्रतिमा के दुग्धाभिषेक से होगा। दस बजे से शाम तक विभिन्न कार्यशालाओं की विशेष मास्टर कक्षाएं चलेंगी। शाम साढ़े पांच बजे विशाल सभा होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में ओजस्वी संत, समाजसेवी, उद्योगपति भी अतिथि होंगे। इसी दिन, रात्रि 8 बजे वीर रस कवि सम्मेलन ‘जो दृढ़ राखे धर्म को’ का आयोजन होगा जिसमें काव्य जगत के हस्ताक्षर हरिओम सिंह पंवार, राम भदावर, अशोक चारण, सुदीप भोला, ब्रजरात, मनु वैशाली, शिवांगी सिकरवार, राव अजातशत्रु, किशोर पारीक आदि अपनी ओजस्वी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

6 जून से होने वाली विभिन्न निःशुल्क कार्यशालाओं सहित स्वयंसेवक के रूप जुड़ने के लिए अधिकृत वेबसाइट प्रतापगौरवकेन्द्रडॉटओआरजी पर ऑनलाइन पंजीयन जारी है। नियमित रूप से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इन कार्यशालाओं में संस्कार भारती के सहयोग से राष्ट्रीय कला कार्यशाला, राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से राष्ट्रीय पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला सहित लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला, कथा कथन कार्यशाला तथा जीवन कौशल एंव व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

प्रताप गौरव केन्द्र में महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियों के तहत शनिवार शाम 6 बजे उदयपुर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, एसोसिएशन, समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इसमें जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा और सहभागिता पर चर्चा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर